बिहार ब्लॉक केआरपी वैकेंसी 2024 ▬ बिहार के सभी प्रखंडों में Key Resource Person (KRP) की नई बहाली

बिहार ब्लॉक केआरपी वैकेंसी 2024 ऑनलाइन आवेदन: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा महादलित, दलित, और अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग आँचल योजना के अंतर्गत एक उत्कृष्ट भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के तहत केआरपी (मुख्य संसाधन व्यक्ति) के पदों पर भर्ती होगी, जो कि बिहार के सभी जिलों के लिए उपलब्ध होगी। आधिकारिक अधिसूचना में इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं।

बिहार ब्लॉक केआरपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की इच्छुकता रखने वालों को इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना चाहिए। यहां आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए, ताकि कोई भी त्रुटि न हो। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Block KRP Vacany 2024: Overview

Name of Organizationबिहार शिक्षा विभाग
Post Nameमुख्य संसाधन व्यक्ति (केआरपी)
Total Vacancies534
Online Apply Start Date24 February 2024
Online Apply End Date18 March 2024
Apply ModeOnline
Age Limit21~45 Years
SalaryRs. 10,000 Per Month
Eligibilityस्नातक पास
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification, Medical Test
Job LocationAll Over India
CategorySarkari Jobs
Official Websitehttps://online.bih.nic.in/

Bihar Block KRP Vacany 2024 Official Notification

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये मुख्य संसाधन व्यक्ति (केआरपी) पद के official notification के बारे में तो इसका official website (https://online.bih.nic.in/) पर release कर दिया है. आप जाकर वह से डाउनलोड कर सकते है लेकिन मैंने आपके काम को आसान बना दिया है नीचे notification को PDF के द्वारा embed कर दिया हूँ वहां से आप notification को पढ़ सकते है.

https://online.bih.nic.in/KRPEDU/(S(argyhrw0h40l2ucfbie1bbev))/Public/KrpGuardline.pdf

Bihar Block KRP Vacany 2024 Important Dates

Notification Released Date23 February 2024
Online Apply Start Date24 February 2024
Online Apply End Date18 March 2024
Admit Card Release DateUpdate soon
Exam DateUpdate soon

Bihar Block KRP Vacany 2024 Education Qualification

अब बात करते है Bihar Block KRP Vacany 2024 के शैक्षणिक योग्यता के बारे में तो इसमें उम्मीदवार को मैट्रिक, इन्टर, स्नातक, स्नाकोत्तर एवं उससे भी अधिक शैक्षणिक योग्यता में लाए गए अंको के आधार पर मेधा सूचि तैयार की जाएगी.

मैट्रिक, इन्टर एवं स्नातक में लाए गए अंको के आधार पर अधिकतम 30-30 अंक दिए जायेंगे. वही स्नाकोतर या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के लिए केवल 10 अंक दिए जायेंगे.

योग्यताप्राप्त अंको की श्रेणीदिए जाने वाले अंक
मैट्रिक45% से कम10 अंक
इन्टर45 से 59% के बिच20 अंक
स्नातक60% अथवा इसके ऊपर30 अंक

Important Documents

  • मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी (OTP के लिए)
  • फोटो एवं हस्ताक्षर
  • 10वीं का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • इन्टर का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • स्नातक का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र (यदि है)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति / NCL / EWS प्रमाण पत्र

Bihar Block KRP Vacany 2024 Age Limit

Bihar Block KRP में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 21 Years: वर्ष से होना चाहिय और Maximum Age Limit 45 Years वर्ष से कम होना चाहिय, इससे अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते. अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके official website पर जा सकते है.

Post NameMinimum Age LimitMaximum Age Limit
Key Resource Person (KRP)21 Years45 Years

Bihar Block KRP Vacany 2024 Pay Scale

के.आर.पी. महीने में कम से कम 20 दिनों का अनुश्रवण करेंगे, जिन्हें अनुश्रवण भत्ता के रूप में प्रतिदिन 500 रुपये की दर से (20 दिन × 500) अधिकतम 10,000 रुपये मासिक अनुश्रवण भत्ता का भुगतान किया जाएगा। इस पद पर चयनित व्यक्ति भविष्य में नियमित या नियमतीकरण का कोई दावा नहीं करेगा और न ही ऐसा कोई दावा विचारनीय होगा।

Selection Process

इस पद के चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है मैंने नीचे दे दिया है तो आप ध्यानपूर्वक से पढ़े.

  • Written Exam
  • Medical Test
  • Interview
  • Document Verification

Bihar Block KRP Vacany 2024 Application Fee

General/OBC/EWSFree
SC/ST/PWDFree
Payment ModeOnline

Bihar Block KRP Vacany 2024 Post Details

इस बार बिहार शिक्षा विभाग में Key Resource Person (KRP) पद के लिए कुल 530+ पदों पर भर्तिया निकली है. इस पद के लिए किन किन जिलों में कितने पद भर्ती किये गये है इसके बारे में नीचे बताया गया है.

क्र.सं.जिले का नामकुल रिक्ति
01पटना23
02नालन्दा20
03बक्सर11
04भोजपुर14
05रोहतास19
06कैमूर11
07गया24
08जहानाबाद07
09अरवल05
10औरंगाबाद11
11नवादा14
12मुज्जफरपुर16
13सीतामढ़ी17
14शिवहर05
15वैशाली16
16पूर्वी चंपारण27
17पश्चिमी चंपारण18
18सारण20
19सिवान19
20गोपालगंज14
21दरभंगा18
22मधुबनी21
23समस्तीपुर20
24बेगुसराय18
25खगड़िया07
26पूर्णियां17
27अररिया09
28कटिहार16
29किशनगंज07
30सहरसा10
31सुपौल11
32मधेपुरा13
33मुंगेर09
34शेखपुरा06
35लखीसराय07
36जमुई10
37भागलपुर16
38बांका11
कुल534

Bihar Block KRP Vacany 2024: Online Apply

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

वहां जाने के बाद आपको “Latest News” का सेक्शन मिलेगा। वहां आपको “Online Application link for the post of Key Resource Person under Dalit Mahadalit Minority Extremely Backward group Akshar Aanchal Yojna” का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको “Click here to register” का लिंक मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद आपको अपना Login ID और Password मिलेगा, जिसके माध्यम से लॉगिन करके आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Official Apply NowClick Here
Login Click Here
Official NotificationClick Here
Check KRP GuidelineClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar Block KRP Vacany 2024 FAQ

Bihar Block KRP Vacancy 2024 में आवेदन करने के अंतिम तिथि कब तक है?

18 March 2024

Bihar Block KRP Vacany 2024 में कुल कितने पद के लिए बहाली निकली है?

Bihar Block KRP Vacany 2024 में कुल 534 पदों पर भर्ती निकाली गई है