Bihar YAC Assistant Recruitment 2024 – बिहार में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में भर्ती

बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग ने एक महत्वपूर्ण भर्ती आयोजित की है जिसमें दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इस भर्ती के बारे में आधिकारिक सूचना प्रकाशित की गई है जिसमें आवेदन की तिथियों और आवश्यक योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। आवेदन करने से पहले, कृपया ध्यान से आधिकारिक सूचना को पढ़ें, ताकि आवेदन के समय कोई त्रुटि न हो। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Overview

Name of OrganizationGovt. of Bihar
Post NameGallery Assistant/Technical Assistant
Total Vacancies05
Online Apply Start Date16 February 2024
Online Apply End Date15 March 2024
Apply ModeOffline
Age Limit21-40 Years
SalaryRs. 49,000 Per Month
EligibilityDiploma
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification
Job LocationBihar
CategorySarkari Naukari
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/yac/CitizenHome.html

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Official Notification

बिहार सरकार द्वारा जारी किये गये दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक / समकक्ष पद पद के official notification के बारे में तो इसका official website (https://state.bihar.gov.in/yac/CitizenHome.html) पर release कर दिया है. आप जाकर वह से डाउनलोड कर सकते है लेकिन मैंने आपके काम को आसान बना दिया है नीचे notification को PDF के द्वारा embed कर दिया हूँ वहां से आप notification को पढ़ सकते है.

Important Dates

Notification Released Date16 February 2024
Online Apply Start Date16 February 2024
Online Apply End Date15 March 2024

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Education Qualification

अब बात करते है की जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने वाले है उनका Education Qualification क्या-क्या होना चाहिए. दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक / समकक्ष पद पद के बारे में नीचे अच्छी तरह से समझा रखा हूँ.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति या पुरातत्व अथवा प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्यन अथवा प्राचीन भारतीय कला इतिहास अथवा प्राचीन भारतीय इतिहास एवं कला इतिहास अथवा प्राचीन भारतीय कला एवं वास्तुकल विषयों के साथ स्नात्तकोत्तर डिग्री, न्यूनतम 55% अंक के साथ

वांछनीय – संग्रहालय विज्ञान में स्नात्तकोत्तर अथवा पी.जी.
(क) डिप्लोमा इन आरक्योलॉजी
(ख) संग्रहालय अथवा पुरातत्व परियोजना में कार्य अनुभव

Important Documents

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Cast Certificate
  • Resisdence Certificate
  • Income Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Education Document
  • Passport Size Photo

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Age Limit

बिहार सरकार ने YAC assistant में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 21 Years: वर्ष से होना चाहिय और Maximum Age Limit 40 Years वर्ष से कम होना चाहिय, इससे अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते. अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके official website पर जा सकते है.

Post NameMinimum Age LimitMaximum Age Limit
दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक / समकक्ष पद21 Years40 Years

Selection Process

इस पद के चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है मैंने नीचे दे दिया है तो आप ध्यानपूर्वक से पढ़े.

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Post Details

इस बार Bihar YAC Assistant Recuritment 2024 में दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक / समकक्ष पद के लिए कुल 15 पदों पर भर्तिया निकली है.

Post NameTotal Vacancies
दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक / समकक्ष पद15
Total15

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Pay Scale

दीर्घा सहायक / तकनीकी सहायक / समकक्ष पदमासिक नियत संविदा राशि मासिक- 49,000/- नियत संविदा राशी दी जाएगी

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: Offline Apply

इन पदों के लिए आवेदन ऑफ़लाइन द्वारा किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इस आवेदन पत्र को कैसे डाउनलोड करना है, इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है। आवेदन पत्र को सही ढंग से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रति के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

Address – आवेदन निबंधित डाक के माध्यम से दिनांक 15/03/2024 तक निदेशक, संग्रहालय , कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार कमरा नंबर-239 , विकास भवन , तीसरी मंजिल , पटना-800015 के द्वारा प्राप्त किया जायेगा | निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र प्राप्त होने पर विचारणीय नहीं होगा |

Important Links

Form DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar YAC Assistant Recruitment 2024: FAQ

Bihar YAC Assistant Recruitment में आवेदन करने के अंतिम तिथि कब तक है?

15 March 2024

Bihar YAC Assistant Recruitment में कुल कितने पद के लिए बहाली निकली है?

15 पदों के लिए बहाली निकाली गई है

Bihar YAC Assistant Recruitment में प्रति माह वेतन कितनी मिलेगा?

INR 49,000/-