Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024, बिहार के लगभग सभी जिलों में बहाली

Bihar Social Welfare Departement 2024: बिहार सामाजिक कल्याण विभाग ने नई भर्तियों की घोषणा की है, जो कि बिहार के लगभग सभी जिलों में होगी। यह भर्तियां एमटीएस, कुक, सुरक्षा प्रहरी और अन्य पदों के लिए हैं। कुछ जिलों में ऑनलाइन और कुछ जिलों में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

बिहार सामाजिक कल्याण विभाग रिक्ति 2024: अगर आप बिहार में इन रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अपने जिले की भर्ती की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस भर्ती के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और अपने जिले की भर्ती कैसे जांच सकते हैं।

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024: Overview

Name of Organizationबिहार सामाजिक कल्याण विभाग
Post Nameएमटीएस, कुक, सुरक्षा प्रहरी और अन्य पदों
Total Vacancies11
Online Apply Start Date05 March 2024
Online Apply End Date19 March 2024
Apply ModeOnline
Age Limit18~30 Years
SalaryRs. 22,000 Per Month
Eligibility10th Pass
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification
Job LocationAll Over India
CategoryGov Jobs
Official Websitehttps://munger.nic.in/

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 Official Notification

बिहार सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गये एमटीएस, कुक, सुरक्षा प्रहरी और अन्य पदों के official notification के बारे में तो इसका official website (https://munger.nic.in/) पर release कर दिया है. आप जाकर वह से डाउनलोड कर सकते है लेकिन मैंने आपके काम को आसान बना दिया है नीचे notification को PDF के द्वारा embed कर दिया हूँ वहां से आप notification को पढ़ सकते है.

https://cdn.s3waas.gov.in/s3e0c641195b27425bb056ac56f8953d24/uploads/2024/03/2024030181.pdf

Important Dates

EventsDate
Notification Released Date29 February 2024
Online Apply Start Date05 March 2024
Online Apply End Date19 March 2024
Apply ModeOnline

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 Education Qualification

अब बात करते है की जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने वाले है उनका Education Qualification क्या-क्या होना चाहिए. Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है, जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है.

Post Name Education Qualification
केस वर्कर (महिलाओ के लिए आरक्षित)कानून/ समाजक कार्य/ समाजशास्त्र / समाजिकविज्ञानं/ मनोविज्ञानं में स्नातक
मनो सामाजिक परामर्शी (महिलाओ के लिए आरक्षित)मनोविज्ञानं/ तांत्रिक विज्ञानं (न्यूरो साइंस) में स्नातक
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कर्यालय सहायककम्पुटर/ आईटीआई में डिप्लोमा
पारा लीगल पर्सनल अधिवक्ता (अंशकालिक)कानून में स्नातक
पारा मेडिकल पर्सनल (अंशकालिक महिला हेतु )पैरामेडीक्स में प्रोफेशनल डिग्री/ डिप्लोमा
रसोइया (कुक)मैट्रिक
सुरक्षा प्रहरी (रात्रि प्रहरी)मैट्रिक

Important Documents

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Cast Certificate
  • Resisdence Certificate
  • Income Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Education Document
  • Passport Size Photo

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 Age Limit

Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 में भर्ती लेने के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है.

  • वेसिक ग्रेड के लिए 18 वर्ष तथा स्नातक ग्रेड के या अधिक के लिए 21 वर्ष न्यूनतम
  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) – 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग (महिला) – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष

Selection Process

इस पद के चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है मैंने नीचे दे दिया है तो आप ध्यानपूर्वक से पढ़े.

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification

Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 (Salary)

Post NameSalary
केस वर्कर (महिलाओ के लिए आरक्षित)Rs. 22,000/-
मनो सामाजिक परामर्शी (महिलाओ के लिए आरक्षित)Rs. 22,000/-
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कर्यालय सहायकRs. 17,000/-
पारा लीगल पर्सनल अधिवक्ता (अंशकालिक)Rs. 8,000/-
पारा मेडिकल पर्सनल (अंशकालिक महिला हेतु )Rs. 8,000/-
रसोइया (कुक)Rs. 13,000/-
सुरक्षा प्रहरी (रात्रि प्रहरी)Rs. 13,000/-

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 Post Details

इस बार Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग संख्या रखी गई है.

Post NameNo. of Posts
केस वर्कर (महिलाओ के लिए आरक्षित)01
मनो सामाजिक परामर्शी (महिलाओ के लिए आरक्षित)01
कंप्यूटर ज्ञान युक्त कर्यालय सहायक01
पारा लीगल पर्सनल अधिवक्ता (अंशकालिक)01
पारा मेडिकल पर्सनल (अंशकालिक महिला हेतु )01
रसोइया (कुक)03
सुरक्षा प्रहरी (रात्रि प्रहरी)03
Total Posts11

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 : Online Apply

अब हम जानते है की उम्मीदवार को Bihar Social Welfare Department 2024 में Online Apply कैसे करेंगे. नीचे दिए गये step by step को follow करें.

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के नीचे जाना होगा और वहां पर Important Links सेक्शन देखना होगा। इस सेक्शन में, “Official Apply Now” के बगल में “Click Here” का विकल्प होगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद, आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा, जहां आपको सभी जानकारी को सही ढंग से भरना होगा। आपको सही Important Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा, और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

अंत में, आपको “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे आप Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 के लिए आवेदन कर सकें।

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 Important Links

Official Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 FAQ

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 में आवेदन करने के अंतिम तिथि कब तक है?

19 March 2024

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 में कुल कितने पद के लिए बहाली निकली है?

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 में कुल 11 पदों पर बहाली निकाली गई है.

Bihar Social Welfare Department Vacany 2024 में प्रति माह वेतन कितनी मिलेगा?

INR 22,000/-