बिहार डेयरी भर्ती 2024: बिहार पशुपालन विभाग, ड्राइवर, LDC, परिचारी एवं अन्य पदों पर भर्ती

Bihar Dairy Recruitment 2024 ▬ बिहार पशुपालन योजना के तहत सभी नागरिकों को उचित लाभ प्राप्त करने की सुनिश्चित करने के लिए एक भर्ती आयोजित की गई है। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और इन पदों की भर्ती के बारे में समाचार-पत्रों ने जानकारी प्रकाशित की है। इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई है।

बिहार डेयरी भर्ती 2024: इस भर्ती के अंतर्गत, मैट्रिक / इंटर और स्नातक पास युवा विभिन्न प्रकार के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक स्वीकार किए जाएंगे, इन पदों के लिए क्या योग्यता आवश्यक है, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले, कृपया आधिकारिक नोटिस को ध्यान से पढ़ें। इन पदों के आवेदन करने और इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Dairy Vacany 2024 : Overview

Name of OrganizationGovt. of Bihar
Post Nameडेयरी फिल्ड ऑफिसर, निम्नवर्गीय लिपिक, चालक, कार्यालय परिचारी
Total Vacancies143
Online Apply Start DateUpdate Soon
Online Apply End DateUpdate Soon
Apply ModeOnline
Age Limit18~30 Years
SalaryRs. 30,000 Per Month
Eligibility10th Pass
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification
Job LocationBihar
CategoryGov Jobs
Official Websitehttps://dairy.bihar.gov.in/

Bihar Dairy Vacany 2024 Official Notification

बिहार सरकार द्वारा जारी किये गये डेयरी फिल्ड ऑफिसर, निम्नवर्गीय लिपिक, चालक, कार्यालय परिचारी पद के official notification के बारे में तो इसका official website (https://dairy.bihar.gov.in/) पर release कर दिया है. आप जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते है लेकिन मैंने आपके काम को आसान बना दिया है नीचे notification को PDF के द्वारा embed कर दिया हूँ वहां से आप notification को पढ़ सकते है.

Important Dates

Notification Released Date24 February 2024
Online Apply Start DateUpdate Soon
Online Apply End DateUpdate Soon
Admit Card Release DateUpdate soon
Exam DateUpdate soon

Bihar Dairy Vacany 2024 Education Qualification

अब बात करते है की जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने वाले है उनका Education Qualification क्या-क्या होना चाहिए. डेयरी फिल्ड ऑफिसर, निम्नवर्गीय लिपिक, चालक, कार्यालय परिचारी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है.

Post NameEducation Qualification
डेयरी फिल्ड ऑफिसरइन पदों के लिए आवेदन करने आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेयरी से स्नातक की उत्तीर्ण होना चाहिए |
निम्नवर्गीय लिपिकइन पदों के लिए आवेदन करने आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से  इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए |
चालकइन पदों के लिए आवेदन करने आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक  उत्तीर्ण होना चाहिए|
कार्यालय परिचारीइन पदों के लिए आवेदन करने आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए |

Important Documents

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Cast Certificate
  • Resisdence Certificate
  • Income Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Education Document
  • Passport Size Photo

Bihar Dairy Vacany 2024 Age Limit

Bihar Dairy में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 18 Years: वर्ष से होना चाहिय और Maximum Age Limit 30 Years वर्ष से कम होना चाहिय, इससे अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते. अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके official website पर जा सकते है.

Post NameMinimum Age LimitMaximum Age Limit
डेयरी फिल्ड ऑफिसर18 Years30 Years
पशुधन सहायक18 Years30 Years
निम्नवर्गीय लिपिक18 Years30 Years
चालक18 Years30 Years
कार्यालय परिचारी18 Years30 Years

Selection Process

इस पद के चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है मैंने नीचे दे दिया है तो आप ध्यानपूर्वक से पढ़े.

  • Written Exam
  • Medical Test
  • Interview
  • Document Verification

Application Fee

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी होगी। इस लेख में इन पदों के लिए आवेदन शुल्क की अपडेटेड जानकारी दी जाएगी।

General/OBC/EWSUpdate Soon
SC/ST/PWDUpdate Soon
Payment ModeOnline

Bihar Dairy Vacany 2024 Post Details

इस बार Bihar Dairy Recruitment 2024 में कुल 140+ पदों पर भर्तिया निकली है. Bihar Dairy Recruitment 2024 में किन-किन पदों पर कितना पद खाली है निचे दिए गये table के माध्यम से आपको बता दिया गया है.

Post NameNo. of Posts
डेयरी फिल्ड ऑफिसर30
पशुधन सहायक29
निम्नवर्गीय लिपिक15
चालक17
कार्यालय परिचारी52
Total Posts143

Bihar Dairy Vacany 2024 : Online Apply

अब हम जानते है की उम्मीदवार को NTPC Mining Engineer में Online Apply कैसे करेंगे. नीचे दिए गये step by step को follow करें.

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वहाँ जाने के बाद, आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा।

जिस पर क्लिक करके आपको एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहाँ आपको अपना पंजीकरण करना होगा।

इसके बाद, आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आपको लॉगिन करना होगा।

इसके बाद, आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Important Links

Official Apply NowUpdate Soon
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

Bihar Dairy 2024 में आवेदन करने के तिथि कब से है?

Bihar Dairy 2024 में आवेदन करने के तिथि अभी तय नही की गई है.

Bihar Dairy 2024 में कुल कितने पद के लिए बहाली निकली है?

Bihar Dairy 2024 में 140 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है.

Bihar Dairy 2024 में प्रति माह वेतन कितनी मिलेगा?

INR 30,000/-