Bihar Anganwadi Supervisor Recruitment 2024 – बिहार ICDS में पर्यवेक्षिका पद पर भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

Bihar Anganwadi Supervisor Recruitment 2024 – Bihar Integrated Child Development Services (ICDS) द्वारा एक नई भर्ती की घोषणा की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार, महिला पर्यवेक्षिका (Female Supervisor) पदों पर भर्ती की जा रही है। इस अधिसूचना के अंतर्गत बिहार आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

अगर आप भी 2024 में बिहार आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका रिक्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। बिहार आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment 2024: Overview

Name of OrganizationIntegrated Child Development Services
Post NameFemale Supervisor
Total Vacancies13
Online Apply Start Date13 February 2024
Online Apply End Date15 March 2024
Apply ModeOffline
Age Limit18~30 Years
SalaryRs. 18,000 Per Month
Eligibility10th Pass
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification, Medical Test
Job LocationKhagaria
CategorySarkari Jobs
Official Websitehttps://khagaria.nic.in/

Official Notification

Bihar Integrated Child Development Services (ICDS) द्वारा जारी किये गये Female Supervisor पद के official notification के बारे में तो इसका official website (https://khagaria.nic.in/) पर release कर दिया है. आप जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते है लेकिन मैंने आपके काम को आसान बना दिया है नीचे notification को PDF के द्वारा embed कर दिया हूँ वहां से आप notification को पढ़ सकते है.

https://cdn.s3waas.gov.in/s3d61e4bbd6393c9111e6526ea173a7c8b/uploads/2024/02/2024021379.pdf

Important Dates

Notification Released Date12 February 2024
Online Apply Start Date13 February 2024
Online Apply End Date15 March 2024

Education Qualification

अब बात करते है की जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने वाले है उनका Education Qualification क्या-क्या होना चाहिए. Female Supervisor पद के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अनिवार्य है, तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

Important Documents

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Cast Certificate
  • Resisdence Certificate
  • Income Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Education Document
  • Passport Size Photo

Age Limit

Bihar Integrated Child Development Services (ICDS) Anganwadi में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का Minimum Age Limit 18 Years: वर्ष से होना चाहिय और Maximum Age Limit 45 Years वर्ष से कम होना चाहिय, इससे अधिक वाले उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते. अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके official website पर जा सकते है.

Post NameMinimum Age LimitMaximum Age Limit
Female Supervisor18 Years45 Years

Selection Process

इस पद के चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है मैंने नीचे दे दिया है तो आप ध्यानपूर्वक से पढ़े.

  • Written Exam
  • Medical Test
  • Interview
  • Document Verification

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 – शारीरिक स्वास्थ्यता

आवेदिकाओ को शारीरिक एवं मानसिक दृष्टि से स्वास्थ्य होना अनिवार्य है.

Bihar Anganwadi Supervisor Vacancy 2024 वांछनीय अर्हताए

निम्नलिखित विषय में स्नातक/ स्नातकोतर (न्यूनतम 45%) के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वोनस अंक दिए जायेगे |

  • समाज शास्त्र
  • समाज कार्य
  • गृह विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • बाल विकास एवं पोषण
  • आहार विज्ञान
  • श्रम एवं समाज शास्त्र

Bihar ICDS Anganwadi Vacancy 2024 Post Details

इस बार Bihar Integrated Child Development Services (ICDS) में Female Supervisor के लिए कुल 13 पदों पर भर्तिया निकली है. Female Supervisor में किन-किन क्षेणी में पदोए पर भर्ती निकली है.

CategoryNo. of Posts
अनारक्षित वर्ग01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग04
पिछड़ा वर्ग03
अनुसूचित जाति04
अनुसूचित जनजाति01
Total Posts13

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment 2024 : Form Download

इस आवेदन form को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक आपको नीचे मिल गया है.

वहां जाने के बाद आपको Notices का विकल्प पर क्लिक करना है, उस पर क्लिक करने के बाद आपको सामने कुछ विकल्प कुल जायेगा.

जहाँ आपको Recruitment के विकल्प पर क्लिक करना है, जहाँ आपको Advertisement for employment from the Sevika post of the Female Supervisor post. (Advertisement No 1/2024) देखने को मिलेगा.

जहाँ आपको File section में एक PDF का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है. उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक PDF खुलेगा.

जहाँ इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी और इसका आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment 2024 : Apply Form

अभ्यर्थी केवल महिलाये एवं जिला अंतर्गत किसी परियोजना / प्रखंड की सेविका पद पर कार्यरत हो |

अभ्यर्थी भारत की नागरिक हो |

अभ्यर्थी जिलान्तर्गत आंगनबाड़ी पद पर न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त हो |

इस हेतु अंतिम तिथि की गणना प्रथम जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी |

विभागीय पत्रांक 162/ दिनांक 04/02/2023 के आलोक में अधिकतम उम्र सीमा 56 वर्ष होंगी एवं चयन वर्ष जनवरी

2024 आंगनबाड़ी सेविका के रूप में 10 वर्ष का कार्यकाल हो एवं उम्र सीमा में 11 वर्ष की छुट दी जाएगी |

Important Links

Form DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment 2024 – FAQ

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment में आवेदन करने के अंतिम तिथि कब तक है?

15 March 2024

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment में कुल कितने पद के लिए बहाली निकली है?

Bihar ICDS Anganwadi में कुल 13 पदों पर बहाली निकाली गई है.

Bihar ICDS Anganwadi Recruitment में प्रति माह वेतन कितनी मिलेगा?

Bihar ICDS Anganwadi में प्रति माह वेतन 18,000 रुपये मिलेगा.