Bihar District Level Vacancy 2024 Munger – महिला एवं बाल विकास निगम मुंगेर के तरफ से एक महिलाओं के लिए बहुत अच्छी भर्ती निकल के आई है. इस भर्ती में दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए भर्ती लाई गई है. ये भर्ती जिला पालनाघर को लेकर निकाली गई है. इन पदों के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी कर दी गई है. इस पद पर आवेदन के लिए कब-से-कब तक किये जायेंगे तथा इसकी शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है, इन सब के बारे में पूरी जानकारी इस लेख के मदद से बताया गया है.
यदि आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़े. इस पद पर आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को जरुर पढ़े, ताकि आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार को कोई परेशानी न हो. इस पद पर आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger: Overview
Name of Organization | Govt. of Bihar |
Post Name | क्रेच वर्कर और सहायक क्रेच वर्कर |
Total Vacancies | 02 |
Online Apply Start Date | 07 February 2024 |
Online Apply End Date | विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से अगले 15 दिनों तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे |
Apply Mode | Offline |
Age Limit | 18~40 Years |
Salary | Rs. 14,730 Per Month |
Eligibility | 12th Pass |
Selection Process | Written Exam, Interview, Document Verification |
Job Location | Munger |
Category | Sarkari Naukari |
Official Website | https://munger.nic.in/ |
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger – Official Notification
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger द्वारा जारी किये गये क्रेच वर्कर और सहायक क्रेच वर्कर पद के official notification के बारे में तो इसका official website (https://munger.nic.in/) पर release कर दिया है. आप जाकर वह से डाउनलोड कर सकते है लेकिन मैंने आपके काम को आसान बना दिया है नीचे notification को PDF के द्वारा embed कर दिया हूँ वहां से आप notification को पढ़ सकते है.
Important Dates
Notification Released Date | 07 February 2024 |
Apply Start Date | 07 February 2024 |
Apply End Date | विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से अगले 15 दिनों तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे |
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger – Education Qualification
अब बात करते है की जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने वाले है उनका Education Qualification क्या-क्या होना चाहिए. क्रेच वर्कर और सहायक क्रेच वर्कर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है. जिसके बारे में पूरी जानकारी टेबल के माध्यम से नीचे बताया गया है.
Post Name | Education Qualification |
---|---|
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | स्नातक उत्तीर्ण |
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | बारहवीं पास अथवा इंटरमीडिएट |
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger : Experience
Post Name | Experience |
---|---|
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | बच्चो के साथ किसी भी संस्थान/ स्कूल / आंगनबाड़ी / प्ले स्कूल आदि से संबधित कार्य का 03 साल का अनुभव |
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | बच्चो की देख-रेख संबधित कार्यानुभव को प्राथमिकता दी जाएगी |
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger : Pay Scale
Post Name | Pay Scale |
---|---|
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | 14,730/- Per Month |
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | 11,640/- Per Month |
Important Documents
- Aadhar Card
- PAN Card
- Cast Certificate
- Resisdence Certificate
- Income Certificate
- Email ID
- Mobile Number
- Education Document
- Passport Size Photo
Age Limit
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger में अलग-अलग पदों पर भर्ती लेने के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है, जिसको हम नीचे टेबल के माध्यम से बताया हूँ.
Post Name | Minimum Age Limit | Maximum Age Limit |
---|---|---|
क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | 21 Years | 40 Years |
सहायक क्रेच वर्कर (महिला हेतु आरक्षित) | 18 Years | 40 Years |
Selection Process
इस पद के चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है मैंने नीचे दे दिया है तो आप ध्यानपूर्वक से पढ़े.
- Written Exam
- Medical Test
- Interview
- Document Verification
Application Fee
General/OBC/EWS | Zero |
SC/ST/PWD | Zero |
Payment Mode | Offline |
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger – Apply Form
इन सभी पदों पर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेंगे. इन पदों पर आवेदन करने से पहले आपको आवेदन form download करना पड़ेगा. इस form को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके download कर सकते है. इस form को download करने के बाद सही-सही तरह से अपना details भरकर साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति को पिन करके नीचे दिए गये “Email ID” पर या निम्बंधित डाक से “नोडल पदाधिकारी सह-जिला प्रोग्राम कार्यालय आई.सी.डी.एस. मुंगेर” पते पर भेजना होगा.
आवेदन भेजने का माध्यम :- Email/ निबंधित डाक
Email ID | wcdcmunger@gamil.com |
Address | नोडल पदाधिकारी सह-जिला प्रोग्राम कार्यालय आई.सी.डी.एस. मुंगेर |
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger – Form Download
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म download करना पड़ेगा, जो की आपको ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे. जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
उसके बाद नीचे आपको “TENDERS” के विकल्प पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने “Recruitment” के विकल्प पर क्लिक करना है.
जहाँ आपको “Women and Child Development Corporation Munger:: Advertisement No. 01/2024” को देखने को मिलेगा, जिसके सामने एक PDF file होगा उस पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपके सामने PDF form खुल जायेगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर अपना details भर कर जमा करना होगा.
Important Links
Form Download | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger में आवेदन करने के अंतिम तिथि कब तक है?
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से अगले 15 दिनों तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे (22 February 2024)
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger में कुल कितने पद के लिए बहाली निकली है?
02 पद के लिए भर्ती निकली गई है.
Bihar District Level Vacancy 2024 Munger में प्रति माह वेतन कितनी मिलेगा?
Rs. 14,730/- Per Month